Learning English; 7 Tools in 7 Minutes

Learning English; 7 Tools in 7 Minutes

आज मैं आपको एक ऐसी बात के बारे में चर्चा करना चाहता हूँ जिसके बारे में अकसर मुझे स्टूडेंट्स पूछा करते हैं कि हमारी इंग्लिश ठीक नहीं हैं हमारा तो सलेक्शन हो ही नहीं सकता। या इंग्लिश के नहीं होने की वजह से मुझे दिक्कत आ सकती है, तो इंग्लिश कैसे इम्प्रूव करें?

आपको बताऊ कि ऐसे बड़ी संख्या के लोग हैं जो कि ऐसी पृष्टभूमि से हैं जहाँ पर उन्होंने स्कूल की दौरान या ग्रेजुएशन के दौरान इंग्लिश पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया और उनकी इंग्लिश ठीक नहीं रही हो  और चाहे उन्होंने कोई ऐसे सब्जेक्ट्स पढ़े हो जो कि टेक्निकल सब्जेक्ट  था लेकिन उनकी इंग्लिश की एक्सप्रेशन अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से उनको लगता है कि उनके अंदर एक कुंठा है या ऐसी कुछ दुशवारी है कि मुझसे तो एग्जाम हो नहीं सकता क्यूंकि मेरी इंग्लिश ठीक नहीं है. मैं ये सोच कर के आज आप से बात कर रहा हूँ कि अप्पको 7 ऐसे सूत्र दूँ जिसके द्वारा आप अपनी इंग्लिश बेहतर कर पाएंगे। इंग्लिश बेहतर करने से मेरा अभिप्राय यहाँ पर बिलकुल इतना है कि आप एग्जाम पास कर लें अच्छे अंकों से, मतलब भाषा आपकी एक बढ़ा न बने. 7 छोटे छोटे सूत्र है इनको अपना ले आप  देखें आपको बड़े आराम से इंग्लिश में वो स्तर प्राप्त हो जाएगी जिसको शायदआप इस्तेमाल करके अपने एग्जाम में उत्तीर्ण हो सकें। एक चीज़ तो सबसे पहले मैं आपसे बोलूंगा पहला पॉइंट है मेरा कि इंग्लिश में सोचना शुरू कीजिये। कई बार अगर हम सोचना शुरू करते हैं  जब भी हमेशा नहीं, आप जब भी सोचते हो आप कोशिश करें कि इंग्लिश में सोचें। जैसा भी, गरमेटिकली कैसा भी हो ग्रामर वगैरह की चिंता मत करें ाप्प सिर्फ सोचें। मुझे वहां जाना है तो आप सोचे ‘I have to go there.’ So, इस तरह से आपका एक जो lag है translation का भाषा की वजह से वो दूर होती है. दूसरी चीज़ मैं चाहता हूँ कि आप इंग्लिश को सुनें। अब सुनने के लिए आप कोई न्यूज़ चला दें या फिर कोई किसी का पॉडकास्ट सुन लें. कोई भी चीज़ जहाँ पे इंग्लिश बोली जा रही हो उसको सुनने से आपके अंदर कुछ न कुछ प्रोसेस हो रहा होता है दिमाग में. क्यों हम प्रांतीय क्षेत्रीय उच्चारण करते हैं  क्यूंकि हमने बहुत ज़्यादा वो भाषा सुन रखी है.  उसके वो लहज़े को सुन रखा है और जिसकी वजह से हम किसी भी प्रान्त के हो उस प्रान्त के जैसी हम  लगते हैं, हमारा accent वैसा हो जाता है. तो माइंड ऑटोमेटिकली कहीं कुछ रिकॉर्ड कर रहा होता है. तो मैं चाहूंगा कि आप सुने और इससे भी एक फरक आएगी. तीसरी चीज़ चाहता हूँ कि इंग्लिश को आप वॉच करें। watch करने से  कि उसमें जो अलग अलग भूमिका वाले लोग हैं और अलग अलग कंडीशन वाले लोग हैं तो किस कंडीशन में कैसी इंग्लिश बोली जाती है कहाँ बोली जाती है कैसे बोली जाती है role play क्या क्या होता है अलग अलग तो वो उसके बारे में आपको जानकारी मिलती जाएगी। तो इससे भी आपकी इंग्लिश की जो कंडीशनिंग है और role play है वो ठीक होती है. चौथी चीज़ चाहता हूँ मैं कि आप loud reading करें। Loud reading करने से बहुत सारे प्रोसेस होते हैं- एक बार आपकी आँखें इंग्लिश देखती हैं फिर उसको दिमाग में लेकर के जाता है उसको प्रोसेस करते हैं साउंड में साउंड से फिर आपके कान में जाता है फिर उसको दिमाग में प्रोसेस करते, कई प्रक्रियाएं इसके साथ जुडी होती हैं. तो loud reading आप बना लें एक टाइम कि मेरे को 10 मिनट पढ़ना है. दिन में दो बार 10-10 मिनट पढ़ लें आप देखें कि उससे ापक उच्चारण भी ठीक होगा, pronunciation भी ठीक होगा। ये साड़ी चीज़े जो मैं आपको बता रहा हूँ, ये experimented हैं. ये text book की चीज़ें नहीं बता रहा हूँ आपको। ये कहीं और ऐसे इसी रूप में नहीं मिलने वाली हैं. ये experimented है tried है और ये उस लेवेल के इंग्लिश को ले जाती है जहाँ पर आपका एग्जाम क्लियर हो जाता है. मतलब इंग्लिश एक माध्यम एक बढ़ा के रूप में आपके सामने नही रहती हैं. ये साड़ी चीज़े experimented है.  पांचवी चीज़ मैं चाहूंगा कि आप basic statement लिखना शुरू करें. General writing के लिए  एक सिंपल सा कोई भी आप शब्द लीजिये, कोई भी घटना उठा लीजिये 5 W's होते हैं न 5W's एंड 1H उनके ऊपर दो-दो सेंटेंस लिख दीजिये. What is it?  उसके बाद एक सेंटेंस दो सेंटेंस लिख दें आप.  Why it is, where it is how it is. तो 5W's एंड how एक H होता है तो ये 5W’s and 1H पर अगर आप explanation शुरू करते हैं तो धीरे धीरे आपका जो expression है वो इम्प्रूव होना शुरू हो जाता है and you start writing story and answer writing of course. उसी क्रम में अगली प्रक्रिया होगी जिसमें आप answer लिखना शुरू कर देंगे। तो ये एक काम और करें ये पांचवा काम है. छठा काम है कि आप word को dictionary से ना देखें याद मत करें. Dictionary दो ही अवस्था में देखें, एक तो आप dictionary को तब देखें जब वो किसी न्यूज़ आइटम का भाग है टाइटल का भाग है. टाइटल में अगर वो शब्द use हो रहा हो और उसकी वजह से आपको पूरी स्टोरी समझ में  नहीं आ रही तब आप देख लें डिक्शनरी. वरना क्या है लोग words रटते रहते हैं. वर्ड्स रटना मेरे लिए कुछ ऐसा ही है कि आप सामग्री किचन में इकठा कर लें और बोले कि\ अब तो हम cook हो गए.  नहीं. ऐसा नहीं होता. तो I suppose आप कोशिश करें कि words को तब paste करें पहला कंडीशन- जब कि वो उसका टाइटल में use किआ गया हो शीर्षक में use किआ गया हो. दूसरा आप तब देखें जब उसी word से आप तीसरी पार्ट मिले हैं और तीसरी बात भी आपको समझ नहीं आ रहा है. पहली बार ignore कर दें. यदि important word होगा इसको आपको जानना है तो दूसरी बार भी आएगा, उस टाइम भी ignore कर दें. भाव तो समझ में आ जाएगी चीज़ों की लेकिन  है और तब भी आप क्लियर नहीं है तो इसका मतलब ये word ज़रूरी है और आपको सीखना चाहिए. It’s a very small tool, but I like you to try that. Third time जब ये word  मिले आपको तो बेशक आपके दिमाग में ये याद रहेगा। अगर वो बार बार word आ रहा है और आपको उसमें समझ नहीं आ रही है तो definitely देख लेंगे आप उसको. Last 7th चीज़ आप इंग्लिश नहीं है. मतलब आपका अस्तित्व इंग्लिश से नहीं जुड़ा हुआ है. इंग्लिश थोड़ी ख़राब है या कमज़ोर है या थोड़ी अलग है तो ऐसा नहीं कि you are less of a person. अपना confidence but आप  english  से मत जोड़िये. If the moment you are confident about yourself, I think आपको इंग्लिश आती है या नहीं आती है इससे कोई फरक नहीं पड़ता है. They are not selecting people who can speak beautiful english, they are selecting a  person जिसके पास content है अभिव्यक्ति है एंड above all honesty हैabout ones ownself. और वो  आपके confidence से आएगा।  विश्वास रखिये। ये 7 छोटी छोटी चीज़ें हैं जिसमे सातवीं चीज़ Believe on your ownself. मेरे लिए बहुत ज़रूरी है. और ये सारी की सारी आज़मायी हुई चीज़े है. मैंने इसका रिजल्ट देखा है लोगो में परिवर्तन होते हुए देखा है. कुछ ;लोग स्कूल में कर लेते है ये काम कुछ लोग कॉलेज में कर लेते है कुछ अब कर लेते है but परिणाम हमशा सकरात्मक होता है. आप अभी कर लें आपकी इंग्लिश definitely इम्प्रूव कर जाएगी ये मेरा वादा है.  Thank you.