Blog

अपनी विशेषताओं पर भरोसा रखें

https://www.youtube.com/watch?v=fp2w1oYZNeM

अपनी विशेषताओं पर भरोसा रखें

आपसे एक सीक्रेट शेयर करने वाला हूँ जिसमें कई बार आपको अभी एहसास होगा जब मैं बताता हूँ आपको तो आपका जो थॉट प्रोसेस है कई बार जो चीज़ें अनुपस्थित हैं उस ओर आकर्षित हो जाती हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=fp2w1oYZNeM

अपनी विशेषताओं पर भरोसा रखें

आपसे एक सीक्रेट शेयर करने वाला हूँ जिसमें कई बार आपको अभी एहसास होगा जब मैं बताता हूँ आपको तो आपका जो थॉट प्रोसेस है कई बार जो चीज़ें अनुपस्थित हैं उस ओर आकर्षित हो जाती हैं। विशेष रूप से जब आप अपने आपको रिलेटिव ढंग से दूसरों के साथ देखते हो कि उनके पास ये है, मेरे पास ये नहीं है। उसने ये अचीव कर रखा है मैंने नहीं किया है। उसकी एजुकेशन ऐसी थी मेरी एजुकेशन ऐसी नहीं है। जब इन चीज़ों को आप ज़्यादा सोचोगे, तो आपका माइंड कन्फर्म करना शुरू कर देगा कि हाँ जिस स्थिति में मैं हूँ, मुझे वहीँ रहना चाहिए।  ऐसा कभी नहीं करना।  मेरा आपसे एक रिक्वेस्ट है- हम सब विशेष है।  हमारे अंदर  सब में कुछ न कुछ खास है जो बाकियों में नहीं हो सकती हैं, उस चीज़ को ध्यान दें। किसी और के फेलियर के लिए उसके कारण होते हैं, आपके फेलियर के लिए आप कारण होंगे। आप में ऐसी कई हज़ार खूबियाँ हैं जिसकी वजह से आप लाइफ में सक्सेसफुल हो सकते हो। एक बार बैठ के आप सोचो कि कितने सारे लोगो से कितने आगे हो आप। आप में कौन कौन सी ऐसी चीज़ें हैं जो बहुत से सारे ऐसे बच्चे हैं जिनमें नहीं होंगी । ढृढ़ विश्वास, संकल्प और आपकी सोच, मेरे विचार से आपको बाकी लोगो से अलग कर सकती है। क्या ये चीज़ें आप में सकारात्मक नहीं हो सकती हैं? हो सकती हैं! सिर्फ उनको कमांड देने की ज़रूरत  थी । आज मैं चाहता हूँ ऐसे सारे नेगेटिव ख्यालों को, सारी नेगेटिव चीज़ों को आप छोड़ दे, एक बार पॉजिटिव हो कर अपने बारे में सोचे कि मेरे अंदर वो सभी चीज़ें हैं जिसको ये देश आगे यूज़ कर सकता है देश के विकास के लिए ।  तो मैं क्यों न इस एग्जाम को अच्छे अंकों से उत्तरण करके, अपनी सारी ऊर्जा को देश के विकास के प्रति समर्पित कर दू? नकारात्मक ऊर्जा से अलग रहें। दूसरों से कम्पेरिज़न में सिर्फ उन चीज़ों को आप देखें जो आपके पास है बाकियों के पास नहीं हैं । ये आपको सकारात्मक ऊर्जा देगी और आपको आपके गोल के पास ले जाएगी ।  My best wishes are with you.