10 March 2019
1. The Single Transferable Vote system is followed for Rajya Sabha elections.
2. The Rajya Sabha members have equal number of votes with respect to those of Lok Sabha members in case of election of President.
3. Constitution recognizes a fixed tenure of six years for Rajya Sabha members.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 2 only
(d) 1 and 3 only
2. Consider the following statements about Jyotirao Phule:
1. Jyotirao Phule wrote a book named Gulamgiri, few years before the American Civil War.
2. Phule was critical of the anti-colonial nationalism that was preached by upper-caste leaders.
3. According to Phule, the “upper” castes had no right to their land and power.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 2 only
(b) 1 and 2 only
(c) 2 and 3 only
(d) 1, 2 and 3
3. Consider the following statements about SwadharGreh Scheme
1. It is a scheme for relief and rehabilitation of women in difficult circumstances including the victims of sexual harassment.
2. The benefits of the scheme are exclusively for women from BPL households.
2. SwadharGreh will be set up in each state at panchyat level.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 2 and 3 only
(c) 3 only
(d) 1 and 3 only
4. Economic and Social Survey of Asia and Pacific is released by
(a) UNESCAP
(b) Asian Development Bank
(c) ASEAN
(d) UNICEF
5. With reference to Mimamsa philosophy of school, consider the following statements:
1. It rejected that Vedas are eternal and possess all knowledge.
2. This philosophy encompasses the Nyaya-Vaisheshika systems and emphasizes the concept of valid knowledge.
3. Its main text is known as the Sutras of Jaimini.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 1 and 2 only
(c) 2 and 3 only
(d) 3 only
1. C
2. C
3. A
4. A
5. C
1. राज्यसभा चुनावों में एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का अनुपालन किया जाता है।
2. राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में राज्यसभा सदस्यों के पास लोकसभा सदस्यों की तुलना में समान संख्या में मत होते हैं।
3. संविधान राज्यसभा सदस्यों हेतु छः वर्षीय निश्चित कार्यकाल तय करता है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1 और 3
2. ज्योतिराव फुले के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1. अमेरिकी गृह युद्ध से कुछ वर्ष पहले ज्योतिराव फुले ने गुलामगिरी नमक पुस्तक लिखी।
2. फुले उच्च जाति नेताओं द्वारा प्रचारित उपनिवेशवाद विरोधी राष्ट्रवाद के आलोचक थे।
3. फुले के अनुसार उच्च जातियों का उनकी जमीनों और शक्ति पर कोई अधिकार नहीं है।
उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है
(a) सिर्फ 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3
3. ‘स्वधार गृह’ योजना के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें।
1. यह यौन उत्पीडन पीडि़तों सहित कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं की सहायता और पुनर्वास हेतु एक योजना है।
2. योजन के लाभ विशेष रूप से BPL परिवारों की महिलाओं के लिए हैं।
3. स्वधार गृह प्रत्येक राज्य में पंचायत स्तर पर गठित किया जायेगा।
उपरोक्त में में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1 और 3
4. एशिया और प्रशांत का आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण किसके द्वारा जारी किया गया है?
(a) UNESCAP
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) आसियान(ASEAN)
(d) यूनिसेफ(UNICEF)
5. मीमांसा दर्शन के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1. इसने यह अस्वीकार किया कि वेद शाश्वत हैं और सम्पूर्ण ज्ञान को धारण किये हुए हैं।
2. यह दर्शन न्याय-वैशेषिक दर्शन से प्रभावित है तथा वैध ज्ञान/ प्रमाणित ज्ञान के सिद्धांत पर बल देता है।
3. इसका प्रमुख ग्रन्थ जैमिनी सूत्र माना जाता है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
1. C
2. C
3. A
4. A
5. C