मार्ग ना बदले
Hi, बहुत बार लोग मुझसे पूछते है कि वो कौनसा रास्ता है जो मेरे गंतव्य तक मेरे गोल तक पहुँचा देगा। आप भी बहुत सारे इंटरव्यू सुनते रहते हैं - किसी इंटरव्यू में बोलते हैं कि रात में पढ़ाई करी थी।
किसी ने कहा कि मैंने तो ये वाला ऑप्शन लिया था, मैं तो ग्रुप स्टडी करता था या फिर मैं कोचिंग करता था या मैंने तो कभी कोचिंग करी ही नहीं। बड़ा कन्फूज़न इसमें कि कौनसा तरीका सही है और अक्सर मुझसे आकर ये पूछा जाता है कि आप मुझे एक तरीक बता दो जिससे मैं कर दू तो हो जायेगा। एक्चुली मुझे भी ऐसी कुछ मेरे इनिशियल करियर में मुझे भी ऐसा ही कुछ लगता था कि हां ये तरीका है जो सही तरीका है। इतने सालों में इतने सारे टोप्पर्स के साथ समय बिताने के बाद मुझे पता लगा एक चीज़ कि गंतव्य जो गोल है वो एक रहता है लेकिन जो उनका मार्ग है प्रोसेस है वो अलग अलग होता है, अलग अलग हो सकता है. हाँ बट एक चीज़ ज़रूर ध्यान रखें कि आपका जो गोल है वो बहुत क्लियर है स्पष्ट है. और दूसरी चीज़ जो आप ध्यान रखें कि आप रोज़ अपने आप से सोने से पहले ये ज़रूर पूछ लें कि क्या मैं आज जब इस दिन को खत्म कर रहा हूँ अपने गोल के करीब हूँ या नहीं। क्या मैंने कुछ ऐसा काम किया है जो मुझे गोल की तरफ ले जा रहा है अथवा नहीं? चाहे अब आप उसमे इस दिशा से आ रहें हो या इस दिशा से आ रहे हों या इस दिशा से आ रहे हों, इससे कोई मतलब नहीं होता है जब तक आप चल रहे हैं. तो हमेशा सोने से पहले एक अपने आचरण का ऑडिट कर लें और उसके बाद आप देख लें कि हाँ आप अपने गंतव्य के करीब हैं कि नहीं, फिर चाहे आप ग्रुप स्टडी करते हो, फिर चाहे आप कोचिंग करते हों, कोचिंग नहीं करते हो, फिर चाहे ापक ऑप्शनल कोई और हो, फिर चाहे कोई और चीज़ हो- आप सभी मार्गों से आप अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं, अपने डेस्टिनेशन तक पहुँच सकते हैं, विश्वास ज़रूर रखिये अपने ऊपर. अपना ऑडिट करते रहें कि मैंने अपने काम में जो आज मैंने किया उस मार्ग में मैं आगे बढ़ गया हूँ और मार्ग बदले नहीं। जब भी कोई आपको एडवाइस करता है तो आप तुरंत अपना मार्ग बदल लेते हैं, क्यूंकि आपके स्टेक बड़े हैं, आपको वो चाहिए ही चाहिए गोल. तो dont change your goal.
इसीलिए मैं कहता हूँ कि अपने ऊपर जब ट्रस्ट होगी आपको तो आप डेफिनेटली अपने गोल की तरफ बढ़ते जाएँगे। And I am sure किसी भी दिशा में आप चल रहें हैं, हां अगर आप चल रहे हैं तो आप ज़रूर पहुंचेंगे। मुझे आप पर पूरा विश्वास है. आपका गंतव्य अप्पकी मंज़िल आपका इंतज़ार कर रही हैं. My best wishes are with you.